IND vs BAN 3rd T20 2024: टीम इंडिया ने 'विजयदशमी' के मौके पर की आतिशबाजी, 300 रन के लक्ष्य से चुके लेकिन तोड़े कई ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर(शनिवार) को हैदराबाद(Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया. विजयदशमी के अवसर पर टीम इंडिया ने देशवासियों को जीत का बड़ा तोहफा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से बांग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया हैं. आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 297 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड तोड़ें, भले 300 रन के लक्ष्य से चुक गई भारतीय टीम लेकिन कई ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: 'विजयदशमी' पर टीम इंडिया ने देश को दिया जीत का तोहफा, तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज में किया सूफड़ा साफ; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

भारत के लिए सबसे ज्यादा संजू सैमसन 111 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्के जड़ें. सूर्यकुमार यादव ने 75 रन बनाए. इसमें रियान पराग भी 13 गेंद में 34 रन और 18 गेंद में 47 रन की आतिशी पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सकीं. बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदयोय ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रनों की पारी खेली. लिट्टन दास ने 42 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई के अलावा मयंक यादव ने दो विकेट अपने नाम किए.

  • कई रिकॉर्ड टूटने के बीच, मेन इन ब्लू ने चेक गणराज्य के 2019 में तुर्की के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. भारत ने अब एक टी20 पारी में सबसे अधिक बाउंड्री (चौके + छक्के) लगाए हैं. उन्होंने कुल 47 बाउंड्री लगाई हैं, जो पिछले रिकॉर्ड 43 से चार ज्यादा है. इस संबंध में राष्ट्रीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 42 बाउंड्री का था, जो उन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
  • यह कुल टी20ई क्रिकेट में नेपाल के मंगोलिया के खिलाफ 314 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. लेकिन टेस्ट प्लेइंग नेशन की बात की जाए तो यह सबसे छोटे प्रारूप में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है.
  • भारत ने पारी में 22 छक्के भी लगाए जो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच टी20 मैच में संयुक्त रूप से सबसे अधिक है. अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के भी लगाए जबकि वेस्टइंडीज ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 छक्के लगाए.
  • भारतीय पारी में कुल 47 बाउंड्री लगाई गईं, जो किसी टीम द्वारा टी20I पारी में लगाई गई सबसे ज़्यादा बाउंड्री है. दूसरा सबसे बढ़िया रिकॉर्ड 2019 में चेक गणराज्य बनाम तुर्की था, जिसमें चेक गणराज्य ने 43 बाउंड्री लगाई थीं. वेस्टइंडीज़ ने 2023 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ भी 42 बाउंड्री लगाईं.
  • भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 82 रन बनाया, टीम इंडिया का यह क विश्व रिकॉर्ड था. इस शुरुआत के बाद टीम इंडिया 20 ओवर में 297 रन बनाकर इतिहास ही रच दिया.
  • भारत ने टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज 100 (7.1 ओवर) और 200 (14 ओवर) रन बनाए
  • भारत ने टी20आई पारी में सबसे ज्यादा चौके (47) लगाए, जिसमें 22 छक्के और 25 चौके शामिल हैं
  • संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज टी20आई अर्धशतक लगाया (22 गेंद)
  • रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद उनके नाम टी20आई में दूसरा सबसे तेज शतक (40 गेंद) और कुल मिलाकर चौथा सबसे तेज शतक है।
  • वह टी20आई शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं
  • संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की 173 रन की साझेदारी टी20आई में दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है
  • सूर्यकुमार यादव ने टी20आई में 2500 रन पूरे करके व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की
  • संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ओवर में 30 रन बनाए, जो टी20आई क्रिकेट में एक ओवर में बनाए गए चौथे सबसे ज़्यादा रन हैं
  • रवि बिश्नोई ने टी20आई में 50 विकेट पूरे किए