टीम इंडिया की होली
पूरे देश में होली का त्यौहार पूरे हर्ष-उल्ल्हास से मनाया जा रहा है. हर कोई रंगों में रंगा हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया ने भी अपने व्यस्थ कार्यक्रम में से समय निकलकर इस पर्व का लुत्फ़ उठाया. BCCI की ओर से टीम इंडिया के होली मानते हुए का विडियो साझा किया गया है. इसमें सभी खिलाडी एक दुसरे को रंग लगाते नजर आ रहे हैं.
Colours, smiles & more! ? ☺️
Do not miss #TeamIndia’s Holi celebration in Ahmedabad ? pic.twitter.com/jOAKsxayBA
— BCCI (@BCCI) March 8, 2023













QuickLY