India's Squad for U-19 Asia Cup 2025: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका, यहां देखें भारत के मैचों का शेड्यूल
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे(Photo credit: Instagram)

India's Squad for U-19 Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष अंडर-19 टीम के लिए आगामी एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2025 की टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने यह घोषणा 28 नवंबर(शुक्रवार) को की. सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में प्रभाव छोड़ने वाले युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया गया है. अयुष म्हात्रे टीम की कमान संभालेंगे जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान होंगे. किशन कुमार सिंह को भी टीम में चुना गया है, हालांकि उनका चयन फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर निर्भर करेगा. मेगा ऑक्शन कुछ ऐसी नजर आएंगी महिला प्रीमियर लीग की सभी टीमें, यहां जानें किन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात और फाइनल स्क्वॉड

यह टूर्नामेंट 12 दिसंबर से दुबई में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमों के साथ रखा गया है. टीम में दो विकेटकीपर अभिग्यान कुंडू और हर्वंश सिंह शामिल हैं. भारत 12 दिसंबर को क्वालिफायर 1 के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

ACC मेन्स U19 एशिया कप में भारत के मैचों का शेड्यूल

क्रमांक दिन तारीख मैच प्रतिद्वंदी / मुकाबला स्थान
1 शुक्रवार 12 दिसंबर पहला वन-डे क्वालिफायर 1 आईसीसी अकादमी
2 रविवार 14 दिसंबर दूसरा वन-डे पाकिस्तान आईसीसी अकादमी
3 मंगलवार 16 दिसंबर तीसरा वन-डे क्वालिफायर 3 द सेवन्स
4 शुक्रवार 19 दिसंबर पहला सेमीफाइनल A1 बनाम B2 आईसीसी अकादमी
5 शुक्रवार 19 दिसंबर दूसरा सेमीफाइनल B1 बनाम A2 द सेवन्स
6 रविवार 21 दिसंबर फाइनल टीबीसी (घोषित होना बाकी) टीबीसी

भारत अंडर-19 एशिया कप टीम: अयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिग्यान कुंडू (विकेटकीपर), हर्वंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उदव मोहन, आरोन जॉर्ज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत