T20 World Cup: इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराएगा पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) इस साल यूएई में आईपीएल 14 (IPL 14) के समापन के तुरंत बाद इस टूर्नामेंट के आयोजित होने की तैयारी है. ग्रूपों का एलान कर दिया गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें मुख्य ड्रॉ में दो के समूहों में विभाजित होंगी. क्वॉलिफायर के बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा. यूएई (UAE) में इस बड़े इवेंट से पहले कई दिग्गजों ने बड़ी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. इस बात पर माथापच्ची हो रहा हैं कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सातवां खिताब कौन जीत सकता है. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत-पाक एक ग्रुप में, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल इसके उद्घाटन वाले सीजन जैसा होगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल में करेगी. अख्तर ने यह दावा भी किया कि इस बार पाकिस्तान भारत को फाइनल मैच में हरा देगी.

शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत टी20 विश्व कप फाइनल में खेलेंगे और बाबर आजम की टीम विराट कोहली की सेना को हरा देगी. यूएई में स्थितियां भारत और पाकिस्तान दोनों के अनुकूल होंगी.

दोनों ग्रुप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और दो अन्य टीमों के साथ क्वॉलिफाइंग दौर से शामिल होने के लिए रखा गया है. ग्रुप ए में अब तक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं, जबकि क्वॉलिफाइंग दौर से दो और टीमें उनके साथ शामिल होंगी.

बता दें कि भारत किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है, चाहे वह वनडे हो या टी20. भारत और पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में आखिरी बार आमना-सामना 2016 में हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी. आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से  सारे मुबाकले भारत जीता हैं.