Hardik Pandya Photos & Video: वर्ल्ड कप के हीरो हार्दिक पांड्या ने बेटे संग मनाया जीत का जश्न, फोटो से नताशा गायब! अलग होने की अटकलें तेज

भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीताने के बाद हार्दिक पांड्या अपने परिवार के पास वापस आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. 5 जुलाई को हार्दिक पांड्या ने अपने X अकाउंट पर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में जीत का जश्न मनाया.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हार्दिक का बेटा अपने गले में मेडल पहने हुए है और क्रिकेटर अपने लाडले पर प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा, "मेरा नंबर 1. मैं जो भी करता हूं, मैं तुम्हारे लिए करता हूं."

ध्यान खींचने वाली बात यह है कि इन तस्वीरों में नताशा स्टैंकोविक कहीं नहीं दिख रही हैं, जिससे उनके अलग होने की अफवाहों में और तेजी आई है. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग हार्दिक की पत्नी के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, "नताशा कहां है?" दूसरे ने कहा, "हार्दिक भाई मजबूत रहो. हम सभी जानते हैं कि कुछ गड़बड़ है." एक और ने पूछा, "भाभी कहां है?" एक और ने पूछा, "भाभी जी कहीं नहीं दिख रही हैं."

हार्दिक और नताशा के अलग होने की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं, लेकिन इस पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फूट-फूट कर रोए पांड्या 

पांड्या ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान आखिरी ओवर किया, जो कि काफी अहम रहा. हार्दिक भारत की जीत के बाद फूट-फूट कर रोए. उन्होंने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने कितने मुश्किल रहे.

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से ही ट्रोल्स के निशाने पर थे. पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया था. रोहित शर्मा को मुंबई की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद से पांड्या काफी ट्रोल हुए. उनके लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा भी नहीं रहा. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 की फाइनल में जीत के बाद वे खुद को रोक नहीं पाए और खूब रहे.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ''मेरे छह महीने काफी खराब गुजरे. मैंने ये महीने कैसे गुजारे कह नहीं सकता हूं. जब मुझे रोना भी था तो नहीं रोया. क्यों कि मैं लोगों को नहीं दिखाना चाहता था. जो लोग मेरे मुश्किल दौर में खुश हो रहे थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था. मेरे छह महीने जैसे भी गुजरे, आज ऊपर वाले ने मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर मिला.''