T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज होगा ग्रुप का एलान, सबकी निगाहें भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर
बता दें कि 16 जुलाई यानि आज ओमान में आईसीसी का एक इवेंट होना है जहां बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी मौजूद रहेंगे और इसी इवेंट के दौरान ग्रुपों की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होना है और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.
मुंबई: इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर आईसीसी (ICC) आज बड़ा एलान करने जा रहा हैं. आईसीसी की ओर से आज टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का एलान किया जा सकता है. सबकी निगाहें भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को एक ग्रुप में रखा जाता है या नहीं है इस पर टिकी हैं. आईसीसी के इस एलान के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी भी दुबई (Dubai) में मौजूद रहेंगे. T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें
बता दें कि 16 जुलाई यानि आज ओमान में आईसीसी का एक इवेंट होना है जहां बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी मौजूद रहेंगे और इसी इवेंट के दौरान ग्रुपों की घोषणा की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक आईसीसी की ओर से दोपहर 3.30 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप का एलान किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होना है और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था. उस ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी थे. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया था. टी20 विश्व कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास ही रहेंगे.
टी20 विश्व कप के लिए 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकीं हैं. इनके अलावा 4 और टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी. आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों के हिस्सा लेने की जानकारी भी मुहैया करवाई है. इस बार श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी डायरेक्ट विश्व कप में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहीं हैं और वह आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड,नाबिया, आोमान की टीमों के साथ क्वालीफायर मुकबलों में हिस्सा लेंगी.