2021 ICC Men's T20 World Cup: ये 6 दिग्गज क्रिकेटर T20 वर्ल्ड कप के बाद खेल को कह सकते हैं अलविदा, खल सकती है कमी
शोएब मलिक और इमरान ताहिर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 7 जनवरी: किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप जितने वाली टीम का हिस्सा होना काफी सम्मान की बात है. इसके लिए खिलाड़ियों को योजनाएं बनाते हुए भी देखा जाता है और प्रत्येक खिलाड़ियों की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में एक ना एक बार देश के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथ में उठाए, लेकिन कई खिलाड़ियों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है और उन्हें मायूस होकर अपने क्रिकेट करियर से अलविदा लेना पड़ता है. बता दें कि मौजूदा समय में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो आईसीसी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. इनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं-

डेल स्टेन (Dale Steyn):

दक्षिण अफ्रीका के 37 वर्षीय तेज गेंदबाज डेल स्टेन मौजूदा समय में अफ्रीकी टीम से बाहर चल रहे हैं. स्टेन का क्रिकेट के मैदान में अब पहले जैसा प्रदर्शन भी नहीं रहा है. ऐसे में वह T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को अपना लक्ष्य बना सकते हैं. अगर अफ्रीकी टीम में स्टेन का T20 वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ तो वह उनके लिए एक शानदार पल होगा. डेल स्टेन के हालिया प्रदर्शन को देख लगता है कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. स्टेन ने अफ्रीकी टीम के लिए 93 टेस्ट मैच खेलते हुए 171 इनिंग्स में 439 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 125 वनडे मैच खेलते हुए 124 इनिंग्स में 196 और 47 T20 मैच खेलते हुए 47 इनिंग्स में 64 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: क्या टीम इंडिया को भारी पड़ेगी ये गलती?

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga):

37 वर्षीय स्टार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का भी T20 वर्ल्ड कप 2021 आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. मलिंगा की बढ़ती उम्र उनके चेहरे और शरीर पर साफ नजर आती है. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट मैच खेलते हुए 59 इनिंग्स में 101 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 220 इनिंग्स में 338 और 84 T20 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 107 विकेट चटकाए हैं.

इमरान ताहिर (Imran Tahir):

अफ्रीकी स्टार फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर इंटरनेशल क्रिकेट में काफी देरी से आए. ताहिर की उम्र मौजूदा समय में 41 साल है. ऐसे में वह क्रिकेट की दुनिया को जल्द ही अलविदा कह सकते हैं. ताहिर ने अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 57 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 107 वनडे मैच खेलते हुए 104 इनिंग्स में 173 और 38 T20 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 63 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus Test Series 2020-21: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez):

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उम्र मौजूदा समय में 40 साल है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका बल्ला अब भी जमकर चल रहा है. ऐसे में उनका T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान टीम में चयन होना लगभग कन्फर्म नजर आ रहा है. हफीज चाहेंगे कि वह T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहें.

शोएब मलिक (Shoaib Malik):

38 वर्षीय पाकिस्तानी वरिष्ठ बल्लेबाज शोएब मलिक का भी T20 वर्ल्ड कप 2021 आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 35.1 की एवरेज से 1898 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैच खेलते हुए 258 इनिंग्स में 7534 और 116 T20 मैच खेलते हुए 106 इनिंग्स में 2335 रन बनाए हैं.

रॉस टेलर (Ross Taylor):

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बीते आठ मार्च को अपना 36वां जन्मदिन मनाया. मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम में एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाज सामने आ रहे हैं. ऐसे में टेलर T20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन कर अपने क्रिकेट करियर का अंत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में इस मास्टर प्लान के साथ टीम इंडिया में मिला है नवदीप सैनी को मौका, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह रहाणे

रॉस टेलर ने कीवी टीम के लिए अबतक 105 टेस्ट मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में 45.8 की एवरेज से 7379 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए 232 वनडे मैच खेलते हुए 216 इनिंग्स में 8574 और 102 T20 मैच खेलते 94 इनिंग्स में 1909 रन बनाए हैं.