T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. ओवर ऑल लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.
Rohit Sharma Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार 57 रनों की पारी खेली.
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. ओवर ऑल लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. IND vs SA, T20 World Cup 2024 Final: पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने गंवाए 10 आईसीसी ट्रॉफी, अब रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
दरअसल एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज है. बाबर आजम ने साल 2021 में 303 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर रोहित शर्मा आ गए हैं. रोहित शर्मा ने 248 रन बनाए हैं. इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं. जोस बटलर ने साल 2022 में 225 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 216 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 11 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 10 बार यह अनोखा कारनामा किया है. इस मामले में डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं. डेविड वार्नर ने 7 बार अर्धशतक लगाया है. जबकि जोस बटलर ने 5 बार ऐसा कारनामा किया हैं.
अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पहले नंबर पर हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं. ट्रेविस हेड ने 7 मैचों में 255 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं. टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का भी नाम दर्ज हैं. इस मामले में सूर्यकुमार यादव 9वें नंबर पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 196 रन बनाए हैं.