T20 World Cup 2024 Qualification Scenario: पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए सुपर-8 की राह नहीं हैं आसान, बन रहा है ये समीकरण

इस सीजन का अभी तक सबसे बड़ा उलटफेर वह रहा, जिसमें अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया था, जिससे ग्रुप ए की दशा और दिशा दोनों ही बिल्कुल बदल चुकी है. इन बड़े उलटफेरों ने पूरे गणित को बिगाड़ कर रख दिया है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8 Qualification Scenario: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) उलटफेर का शिकार बन चुकी हैं. जिसकी वजह से सुपर-8 की रेस और भी दिलचस्प बन गई है. एक तरफ कई सारे एसोसिएट देश सुपर-8 में पहुंचने की कगार पर हैं, वहीं कुछ बड़ी टीमों पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

इस सीजन का अभी तक सबसे बड़ा उलटफेर वह रहा, जिसमें अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) ने पाकिस्तान को हराया था, जिससे ग्रुप ए की दशा और दिशा दोनों ही बिल्कुल बदल चुकी है. इन बड़े उलटफेरों ने पूरे गणित को बिगाड़ कर रख दिया है. ICC T20 World Cup 2024 Super-8: अमेरिका को हराकर टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा एंड कंपनी की भिड़ंत तय; इन दिन खेला जाएगा महामुकाबला

बुधवार को अमेरिका को मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी खुश होंगे. ग्रुप ए के एक अहम मैच में टीम इंडिया ने अमेरिका को सात इसके से हराया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता हैं कि पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमें अभी भी अगले दौर के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती हैं. ऐसे में चलिए एक नजर सुपर-8 के समीकरण पर डालते हैं.

पाकिस्तान का सुपर आठ का सफर

अमेरिका पर टीम इंडिया की शानदार जीत ने पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में क्वालीफाई करने की उनकी संभावनाओं को काफी हद तक बढ़ा दिया है. कनाडा पर जीत के बाद अब पाकिस्तान की टीम नेट रन रेट 0.191 हो गया था. जिससे पाकिस्तान के आगे बढ़ने की संभावना है. अगर पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को हरा देते हैं और यूएसए अपने बचे मैच हार जाता है तो पाकिस्तान अगले राउंड में क्वालीफाई अपनी जगह पक्की कर लेगी. अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच में बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के दौड़ से बाहर हो जाएगा.

इंग्लैंड का सुपर आठ का सफर

ग्रुप बी में इंग्लैंड की स्थिति भी पाकिस्तान की तरह बनी हुई है. फिलहाल इंग्लैंड की टीम भी दूसरी टीमों पर निर्भर है. इंग्लैंड को ओमान और नामीबिया के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीतने की जरूरत है. इसके बाद उम्मीद है कि स्कॉटलैंड 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए. इसके बाद इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

न्यूजीलैंड का सुपर आठ का सफर

आज न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 2.425 पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर-8 का टिकट कटवा लिया है. जबकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट 5.225 गया है. अफगानिस्तान ने अपने दोनों मैच कंबाइंड टोटल 209 रनों से जीते हैं. वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों ने युगांडा को 120 से ज्यादा रनों से हराया है. यहां से न्यूजीलैंड का क्वालीफिकेशन का रास्ता बहुत मुश्किल लग रहा है.

श्रीलंका का सुपर आठ का सफर

बांग्लादेश के खिलाफ मिली के हार के बाद श्रीलंका को सुपर-8 में एंट्री करने के लिए काफी हद तक प्रभावित किया है. अब अपनी लाज बचाने के लिए श्रीलंका को नेपाल और नीदरलैंड के खिलाफ अपने बचे हुए मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश अपने बचे हुए दोनों मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाए.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\