India vs England Free LIVE Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला आज, बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में देखें सेमीफाइनल मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
India vs England Free LIVE Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है. यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी वह वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी थी. Ind vs Eng, Semi Final: टीम इंडिया की जीत के लिए कानपुर के रामेश्वर मंदिर में पूजा, इंग्लैंड को रौंदकर फाइनल में पाकिस्तान को करना है पस्त
भारत और इंग्लैंड के बिच अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
मौसम
एडिलेड में सुबह के समय बारिश की 40 फीसदी संभावना है. लेकिन मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होना है. ऐसे में यदि दोपहर में बारिश होती भी है तो उसका मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कहां देखें भारत- इंग्लैंड मैच (IND vs ENG Match Live Telecast)
भारत और इंग्लैंड के मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में देख सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर भी देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट Hindi.Latestly.Com को फॉलो कर सकते हैं.