मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान बुधवार रात को हुआ. जिसमें तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी का हो सकता है ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप, आंकड़ों पर एक नजर
इससे पहले साल 2007 से लेकर 2016 तक टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इस बार भी एमएस धोनी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अबतक कुल 45 टी20 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें टीम इंडिया को 27 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है जबकि 14 में उसे हार का सामना पड़ा है. 2 मैच टाई रहे हैं और 2 का कोई नतीजा नहीं निकला. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 में 65.11 प्रतिशत मैच जीते है. जो कि एमएस धोनी के मुकाबले काफी बेहतर है. बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 72 मुकाबलों में से 41 में जीत दर्ज की हैं. वहीं 28 मैच में हार मिला है. इस दौरान दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई रहा था.
कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टीम इंडिया ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.