T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया कमाल, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, यहां जानें अन्य टीमों का हाल

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने तूफानी पारी खेली. जोश इंग्लिश ने 47 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा. जोश इंग्लिश ने 220 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 110 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई है. इस लिस्ट में टीम इंडिया टॉप पर है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने तूफानी पारी खेली. जोश इंग्लिश ने 47 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा. जोश इंग्लिश ने 220 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 110 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बन गई है. इस लिस्ट में टीम इंडिया टॉप पर है. Suryakumar Yadav: पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली के साथ इस स्पेशल क्लब में दर्ज करवाया अपना नाम

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रोहित शर्मा ने लगाए हैं 4 शतक

बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 14 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतक लगाए हैं. 8 शतकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं. चौथे पर छह शतक के साथ वेस्टइंडीज और 5वें पर पांच शतक के साथ पाकिस्तान की टीम है.

टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 4 शतक जड़े हैं. घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 3 शतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 2 शतक जड़ा हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सुरेश रैना और विराट कोहली ने 1-1 शतक लगाया है.

इन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए हैं. इन लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल ने 3, अरोन फिंच ने 2 और डेविड वार्नर, शेन वाटसन, जोश इंग्लिश ने 1-1 शतक लगाया है. घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बाद जोश इंग्लिश दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पारी की शुरुआत किए बिना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है. इसके साथ ही जोश इंग्लिश टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी बन गए हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\