मुंबई: इंग्लैंड (England) के टी20 ब्लास्ट(T20 Blast) लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज (West Indies) के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट(Carlos Brathwaite) कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इस सीजन में बमिंघम बीयर्स (Bummingham Bears) की ओर से खेल रहे हैं. ब्रेथवेट फिलहाल टीम से अलग हो गए हैं. 32 साल का ये कैरेबियाई ऑलराउंडर टूर्नामेंट में अपनी टीम का लीडिंग विकेटटेकर है. ब्रेथवेट ने इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में 13.33 की औसत और 7.53 का इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए हैं. उनकी कमी जरूर टीम को खलेगी. Vitality T20 Blast: मैच के दौरान महिला के साथ गंदी हरकत करते दिखा पुरुष दर्शक, वीडियो हुआ वायरल
बुधवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने दो ओवर फेंके, जिसमें मात्र 7 रन देते हुए तीन बड़े विकेट चटकाए. इस जीत में ब्रेथवेट ने अहम भूमिका निभाई. ब्रेथवेट ने 8 गेंदे डॉट खेली उनकी गेंद पर सिर्फ एक चौका लगा. इस तेज गेंदबाज ने एडम लिथ, मार्क स्टोनमैन और गैरी बैलांस को अपना शिकार बनाया.
Carlos Brathwaite has tested positive for Covid so he’s out of the Bears team.
— Elizabeth Ammon (@legsidelizzy) July 2, 2021
ब्रेथवेट ने 18 विकेट लेने के साथ ही इस सीजन में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 104 रन भी बनाए हैं. बता दें कि बर्मिंघम बीयर्स इस समय अंक तालिका में 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम को अभी वॉरसेस्टरशर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. इस टी20 लीग में ब्रेथवेट के अलावा ग्लेमोर्गन के निक सेल्मन और ससेक्स के टॉम क्लार्क भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ससेक्स के 7 खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
ब्रेथवेट को फैन्स उनके भारत में 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड के फाइनल मैच के लिए जानते हैं. उस मैच में ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.