![T. Natarajan को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू मिलने की नहीं थी उम्मीद, विराट-रहाणे की कप्तानी पर कही बड़ी बात T. Natarajan को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू मिलने की नहीं थी उम्मीद, विराट-रहाणे की कप्तानी पर कही बड़ी बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/T-Natarajan-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 25 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी उम्दा गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. नटराजन ने टीम के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करते हुए टीम को अहम मौकों पर विकेट चटकाकर सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद सलेम जिले में उनका शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी भी प्रारूप में मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मैं अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध था.
टी नटराजन ने आगे बात करते हुए बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हैं तो वह काफी दबाव में थे. उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया में मिले इस मौके का मैं फायदा उठाना चाहता था. उन्होंने कहा देश के लिए खेलने के बाद इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. उन्होंने कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया में सभी खिलाड़ियों, कप्तान और कोच से काफी सहयोग मिला. उनके सहयोग की वजह से ही मैं ऑस्ट्रेलिया में उम्दा प्रदर्शन करने में सफल रहा.
टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के मौजूदगी में वनडे और T20 सीरीज खेला. वहीं कोहली की गैर-मौजूदगी में उन्होंने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) खेला. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी का तारीफ करते हुए कहा कि इनकी कप्तानी में खेलकर अच्छा लगा. दोनों ही खिलाड़ियों ने मुझे मैदान में सहयोग दी और जरूरत पड़ने पर सकारात्मक सुझाव दिए.