T Natarajan First Wicket Video: टी नटराजन ने मार्नस लाबुशैन को बोल्ड कर हासिल की अपनी पहली ODI सफलता, देखें वीडियो
कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 31 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 19 ओवर में 144 रनों की जरूरत है.
Ind vs Aus 3rd ODI 2020: कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 31 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 19 ओवर में 144 रनों की जरूरत है. मेजबान टीम के लिए फिलहाल विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी 20 गेंद में दो चौके की मदद से 18 और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को दिन की पहली सफलता मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) के रूप में मिली. लाबुशैन को अपना पहला वनडे मैच खेल रहे तमिलनाडु (Tamil Nadu) के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि लाबुशैन आज दुसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने आए थे.
बात करें नटराजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो आज के मुकाबले को छोड़कर उन्होंने अबतक आईपीएल में 22 मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में 18 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 33 इनिंग्स में 64, लिस्ट A क्रिकेट में 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 16 और 37 T20 मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 35 विकेट चटकाए हैं.