Syed Mushtaq Ali T20Trophy 2019: मुंबई की टीम को लगा बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे हुए अनफिट

सैयद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही मुंबई की टीम को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टूर्नामेंट के सुपर लीग मैचों के लिए अनफिट घोषित करार दिए गए.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

Syed Mushtaq Ali T20Trophy 2019: सैयद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही मुंबई की टीम को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टूर्नामेंट के सुपर लीग मैचों के लिए अनफिट घोषित करार दिए गए. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई टीम के चयनकर्ता प्रमुख अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि रहाणे पूरे ग्रुप चरण से बाहर हो गए हैं और उन्हें आराम की जरूरत है.

मुंबई की टीम छह मैचों में से पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में शीर्ष पर है. हालांकि रहाणे ने इन मैचों में केवल 58 रन ही बनाए हैं. अगरकर ने कहा, "रहाणे ने ग्रुप स्टेज में खेला लेकिन अब उनको रिकवरी के लिए आराम की जरूरत है. लीग फेज के दौरान भी वह चोट से जूझ रहे थे. जब हम थोड़ी मुश्किल में थे तो उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला लिया. लेकिन वह सुपर लीग के लिए वह 100 फीसदी फिट नहीं हैं."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

बता दें कि अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  के कप्तान हैं और अब राजस्थान की टीम भी उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुई है. राजस्थान को आईपीएल में अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 मार्च को खेलना है.

Share Now

संबंधित खबरें

\