Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ मचाया गदर, सहवाग भी हुए फैन, केरल ने 16 ओवर में 200 रन बनाकर जीता मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Photo Credits- BCCI Domestic Twitter)

मुंबई, 13 जनवरी 2021. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021) में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के खिलाफ गदर मचाया हुआ है. बताना चाहते हैं कि अजहरुद्दीन ने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. वैसे यह शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दुसरे सबसे तेज शतकों में से एक है. हालांकि अजहरुद्दीन इस दौरान पंत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.

बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बेहतरीन शतक में आठ चौके मारे जबकि आठ छक्के भी मारे हैं. अपना शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया है. जिसमें से चार गेंद डॉट थी. मुंबई के खिलाफ आज खेली गई उनकी पारी की बात करें तो 54 गेंदों में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नौ चौकों और 11 छक्कों की बदौलत 137 रन बनाए. वे नाबाद वापस लौटे. यह भी पढ़ें-Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: उत्तर प्रदेश के कप्तान बने प्रीयम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को टीम में मिला मौका  

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जड़ा बेहतरीन शतक, देखें वीडियो-

वीरेन्द्र सहवाग भी हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस लाजवाब पारी के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाह अजहरुद्दीन, बेहतरीन.

सहवाग का ट्वीट-

वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस काबिले तारीफ पारी के दम पर केरल ने 197 रनों का टारगेट सिर्फ 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. अजहरुद्दीन ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई की तरफ से आदित्य तारे (42) और यशस्वी जायसवाल (40) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था लेकिन अजहरुद्दीन की इस पारी के आगे सब फीका पड़ गया.