मुंबई, 13 जनवरी 2021. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021) में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने वानखेड़े के मैदान पर मुंबई के खिलाफ गदर मचाया हुआ है. बताना चाहते हैं कि अजहरुद्दीन ने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. वैसे यह शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दुसरे सबसे तेज शतकों में से एक है. हालांकि अजहरुद्दीन इस दौरान पंत का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.
बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बेहतरीन शतक में आठ चौके मारे जबकि आठ छक्के भी मारे हैं. अपना शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया है. जिसमें से चार गेंद डॉट थी. मुंबई के खिलाफ आज खेली गई उनकी पारी की बात करें तो 54 गेंदों में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नौ चौकों और 11 छक्कों की बदौलत 137 रन बनाए. वे नाबाद वापस लौटे. यह भी पढ़ें-Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: उत्तर प्रदेश के कप्तान बने प्रीयम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को टीम में मिला मौका
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जड़ा बेहतरीन शतक, देखें वीडियो-
💯 in 37 balls! 🔥🔥
Sensational stuff this is from Mohammed Azharuddeen. 👍👍
What a knock this has been from the Kerala opener! 👏👏 #KERvMUM #SyedMushtaqAliT20
Follow the match 👉 https://t.co/V6H1Yp60Vs pic.twitter.com/Nrh88uOOFU
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2021
वीरेन्द्र सहवाग भी हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस लाजवाब पारी के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाह अजहरुद्दीन, बेहतरीन.
सहवाग का ट्वीट-
Wah Azharudeen , behtareen !
To score like that against Mumbai was some effort. 137* of 54 and finishing the job on hand. Enjoyed this innings.#SyedMushtaqAliT20 pic.twitter.com/VrQk5v8PPB
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 13, 2021
वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस काबिले तारीफ पारी के दम पर केरल ने 197 रनों का टारगेट सिर्फ 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. अजहरुद्दीन ने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई की तरफ से आदित्य तारे (42) और यशस्वी जायसवाल (40) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था लेकिन अजहरुद्दीन की इस पारी के आगे सब फीका पड़ गया.