Suryakumar Yadav: महज इतने रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव दोबारा बन जाएंगे नंबर 1 बल्लेबाज, ये धुरंधर खिलाड़ी टॉप पर

बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे के लिए टीम का एलान कर दिया है. लेकिन टी20 टीम की घोषणा होनी अभी बाकि है. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया हैं और उनका टी20 टीम में भी जगह बनाना लगभग तय माना जा रहा है.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया.

बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे के लिए टीम का एलान कर दिया है. लेकिन टी20 टीम की घोषणा होनी अभी बाकि है. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया हैं और उनका टी20 टीम में भी जगह बनाना लगभग तय माना जा रहा है. England vs Australia 2nd Test 2023 Day 4 Live Streaming: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ा टारगेट सेट करने का मौका, इंग्लैंड के गेंदबाजो के ऊपर होगी बड़ी ज़िम्मेदारी, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल

इस मामले में बन सकते हैं नंबर 1

बता दें कि सूर्यकुमार यादव को अभी भी वनडे फॉरमेट में खुद को साबित करना बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में कोहराम मचा दिया हैं. सूर्यकुमार यादव पहले ही इस फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं और 2023 में भी टीम के लिए टॉप रन-स्कोरर हैं.

अब तक छह मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 152.57 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकल चुका हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव को अभी भी नंबर 1 बल्लेबाज बनने के लिए 85 रनों की दरकार हैं. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं और उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए केवल 85 रनों की जरूरत है. इस साल न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने 11 टी20 मैचों में 148.94 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव के पास है मौका

इस साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी वजह से ज्यादातर टीमें टी20 नहीं खेल रही हैं और एकदिवसीय मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. वहीं, अगस्त में टीम इंडिया 8 टी20 मुकाबले खेलेगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को खत्म होगी.

दूसरी ओर, टीम इंडिया 18 अगस्त से तीन टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इन मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव 8 मैच खेलेंगे और वह महज 85 रन बनाते ही इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. साल 2022 मे सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में कोहराम मचा दिया था.

Share Now

\