
Suryakumar Yadav Sports Hernia Treatment: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team)के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय इंग्लैंड की राजधानी लंदन में हैं, जहां वह शरीर के दाहिने हिस्से में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए पहुंचे हैं. यह चोट उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से दूर रखेगी और रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी वापसी अगस्त के आसपास होने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव ने इस रिकवरी पीरियड को प्लानिंग के तहत चुना है क्योंकि इस समय भारत की सफेद गेंद क्रिकेट में कोई सीरीज नहीं चल रही है. जहां एक ओर शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं सूर्यकुमार अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि वे भारत के आगामी लिमिटेड ओवर्स दौरों के लिए पूरी तरह फिट होकर लौट सकें. सर्जरी अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है और बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि पूरी रिकवरी में लगभग आठ सप्ताह लग सकते हैं. यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, 14 जून को होगा भारत-पाक महामुकाबला, 5 जुलाई को फाइनल, देखें पूरा कार्यक्रम
चोट के बावजूद सूर्यकुमार का समय सही माना जा रहा है, क्योंकि भारत का अगला टी20I मुकाबला अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर होना है. इसके बाद भारत को घर में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से भिड़ना है और फिर ऑस्ट्रेलिया का अहम दौरा भी तय है. ये सभी सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होंगी. इसलिए अभी सर्जरी और आराम का फैसला सूर्यकुमार के लिए दीर्घकालिक रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है.
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में थे. उन्होंने 16 मुकाबलों में 65.18 की औसत और 167.9 की स्ट्राइक रेट से कुल 717 रन बनाए. खास बात ये रही कि उन्होंने हर मैच में कम से कम 25 रन बनाए और इस तरह लगातार 16 पारियों में 25+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने प्लेऑफ तक का सफर तय करने में अहम भूमिका निभाई, हालांकि टीम क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से हार गई.
आईपीएल के बाद सूर्यकुमार ने मुंबई टी20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स एमएनई के लिए भी कुछ मुकाबले खेले. हालांकि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे सिर्फ एक मैच जीत पाई. सूर्यकुमार ने इस लीग में 122 रन जोड़े, लेकिन टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी. अब जब सूर्यकुमार अपने इलाज और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, तो भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की निगाहें उनकी वापसी पर टिकी हैं. सबको उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे और टीम को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के अहम मिशन में मजबूती से लीड करेंगे.