Ind vs SL 3rd ODI: आज सूर्या का खेलना पक्का! तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ किला फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया
तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय बैटिंग यूनिट में ओपनर ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.
India vs Sri Lanka, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला रविवार 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोचक भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 मिनट से शुरू होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. एक ओर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी. IND vs SL 3rd ODI: तीसरे मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय बैटिंग यूनिट में ओपनर ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अबतक सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल का आयोजन हुआ है. साल 2019 में हुए उस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की थी
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग टीवी चैनल्स पर आप लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा इस रोमाचंक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी. फ्री डीटीएच कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11: नुवानिदु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालेगे, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिता.