नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. इससे पहले शनिवार यानि आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सबको चौका दिया.
बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. रैना के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन है.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket: धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 6005 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में कुल 62 सफलता प्राप्त की है. रैना के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 13 वनडे में 36 और T20 क्रिकेट में 13 सफलता दर्ज है.
बात करें सुरेश रैना के आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो उनका इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 193 आईपीएल मैचों में 5368 रन बनाए हैं. रैना दो साल गुजरात लायंस के कप्तान भी रहे. उन्हें आईपीएल का सबसे कामयाब खिलाड़ी भी कहा जाता है.
बता दें कि रैना को हमेशा बड़े मैच का खिलाड़ी कहा गया. 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और सेमी-फाइनल में खेली गई पारियां इस बात का सबूत है.