SRH IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इस दिन से शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद का खिताबी हंट, यहां देखें एसआरएच की पूरी शेड्यूल और स्क्वाड
Sunrisers Hyderabad (Photo credit: Latestly)

Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नए सीजन में शानदार प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी. पिछले सीजन में रनर-अप रहने के बाद टीम इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. खासकर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था. इस बार SRH ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में इस दिन गुजरात टाइटंस करेगी शानदार शुरुआत, देखिए जीटी का फुल शेड्यूल और स्क्वाड

SRH ने कप्तान पैट कमिंस के अलावा हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी को रिटेन किया है. वहीं, मोहम्मद शमी और ईशान किशन के आने से टीम का संतुलन और मजबूत हुआ है. गेंदबाजी विभाग में भी हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे SRH इस बार टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार मानी जा रही है.

सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल (IPL 2025)

तारीख मुकाबला स्थान समय (IST)
23 मार्च SRH बनाम RR उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद दोपहर 3:30 बजे
23 मार्च SRH बनाम LSG उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
30 मार्च DC बनाम SRH अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली दोपहर 3:30 बजे
3 अप्रैल KKR बनाम SRH ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे
6 अप्रैल SRH बनाम GT उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
12 अप्रैल SRH बनाम PBKS उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
17 अप्रैल MI बनाम SRH वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई शाम 7:30 बजे
23 अप्रैल SRH बनाम MI उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
25 अप्रैल CSK बनाम SRH एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई शाम 7:30 बजे
2 मई GT बनाम SRH नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
5 मई SRH बनाम DC उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
10 मई SRH बनाम KKR उप्पल स्टेडियम, हैदराबाद शाम 7:30 बजे
13 मई RCB बनाम SRH एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु शाम 7:30 बजे
18 मई SRH बनाम LSG इकाना स्टेडियम, लखनऊ शाम 7:30 बजे

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम (IPL 2025): हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्राइडन कार्स, जयदेव उनादकट, कमिंदु मेंडिस, जिशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी

SRH की टीम संतुलन के मामले में बेहद मजबूत नजर आ रही है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकती है. मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन टीम को मजबूती देंगे. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और पैट कमिंस की तिकड़ी से SRH का आक्रमण और खतरनाक हो जाएगा.