SL vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: श्रीलंका के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड को 88 रन पर ऑलआउट कर फॉलो-ऑन खेलने पर किया मजबूर

तीसरे दिन के शुरुआत में केन विलियमसन नाबाद 6 रन और अजाज पटेल नाबाद 0 रन के आगे खेलना शुरू किया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाएं और मात्र 88 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. जिसकें बाद फॉलो-ऑन खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड ने लंच ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 3 रन जोड़ पाएं. वही, श्रीलंका के लिए निशान पेइरिस 1 विकेट झटकें है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर से यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 14 ओवरों में दो विकेट खोकर 22 रन बनाए थे. तीसरे दिन के शुरुआत में केन विलियमसन नाबाद 6 रन और अजाज पटेल नाबाद 0 रन के आगे खेलना शुरू किया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाएं और मात्र 88 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. जिसकें बाद फॉलो-ऑन खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड ने लंच ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 3 रन जोड़ पाएं. वही, श्रीलंका के लिए निशान पेइरिस 1 विकेट झटकें है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने पहली पारी में बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी भी फ्लॉप? यहां जानें कैसे देखें मुकाबलें का लाइव प्रसारण

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 19 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा केन विलियमसन ने 7 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो 1, निशान पेइरिस 3 और प्रभात जयसूर्या 6 विकेट लेकर कमर तोड़ दी. जिसके वजह से न्यूजीलैंड की टीम 514 रन पिछड़ गई.

इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांडीमल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने बीच शतकीय साझेदारी हुई. पहली पारी में श्रीलंका की टीम 163.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 602 रनों पर पारी घोषित कर दी.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरे मैच का स्कोरकार्ड

श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. दिनेश चांडीमल 111 रन, कामिंदु मेंडिस नाबाद 186 रन और कुसल मेंडिस नाबाद 106 रन बनाए. इनके अलावा एंजेलो मैथ्यूज 88 रन, पथुम निसांका 1 रन, दिमुथ करुणारत्ने 46 रन और कप्तान धनंजय डी सिल्वा 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. ग्लेन फिलिप्स के अलावा कप्तान टिम साउदी को एक विकेट मिला.

Share Now

Tags

Daryl Mitchell fastest 1000 runs in test fastest to 1000 test runs Kamindu Mendis kamindu mendis stats Kusal Mendis new zealand national cricket team Nishan Peiris NZ vs SL Pathum Nissanka Prabath Jayasuriya prabath jayasuriya sri lanka national cricket team vs new zealand national cricket team match scorecard SL vs NZ sl vs nz test SLa vs NZ SLa vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard SLa vs NZ Scorecard sri lanka national cricket team Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team sri lanka national cricket team vs new zealand national cricket team match scorecard sri lanka national cricket team vs new zealand national cricket team timeline Tom Latham where to watch sri lanka national cricket team vs new zealand national cricket team एसएल बनाम एनजेड एसएल बनाम एनजेड टेस्ट कामिंडू मेंडिस कामिंडू मेंडिस आँकड़े कुसल मेंडिस टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन टॉम लैथम डेरिल मिशेल निशान पीरिस न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पथुम निसानका प्रभात जयसूर्या प्रभात जयसूर्या श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सबसे तेज 1000 टेस्ट रन

संबंधित खबरें

\