Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 26 सितंबर से खेला जाएगा. यह दोनों मैच गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले जाएंगे. हाल ही खेले गए इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाफ तीन मैचों की की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका की टीम आगामी सीरीज से वापसी करना चाहेगी. Sri Lanka vs New Zealand Test Cricket 2024: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें
सीरीज का पहला टेस्ट मैच अनोखा माना जा रहा है. टेस्ट मैच 5 दिन के होते हैं, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिन तक चलेगा. यह टेस्ट गाले में खेला जाएगा. दरअसल, श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से 21 सितंबर को मैच में रेस्ट डे होगा. श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 9 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 7 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है और 5 टेस्ट में शिकस्त झेली है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.
यहां देखें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: पहला टेस्ट 18 से 23 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से)
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से).
साल 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सका है श्रीलंका
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.