Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Stats And Record Preview: 15 साल बाद न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हराने के लिए उतरेगी श्रीलंका, दूसरे मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी. दूसरा टेस्ट मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के लिए अहम है. न्यूजीलैंड की नजर पहली जीत पर है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 से 23 सितंबर तक खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट कल यानी 26 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट को जीतकर श्रीलंका की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी. दूसरा टेस्ट मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के लिए अहम है. न्यूजीलैंड की नजर पहली जीत पर है. Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Pitch And Weather Report: दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड़ को 63 रन से शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. हालांकि, दूसरी पारी में कामिंदु मेंडिस का बल्ला खामोस रहा. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहली पारी में सबसे बड़ी 70 रन की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी 92 रन की पारी खेली.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 10 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 8 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है और 5 टेस्ट में शिकस्त झेली है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.

दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 70 और 28 रन बनाए. मार्टिन क्रो (10148) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 18 रन दूर हैं.

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 49 रन की जरूरत है. ऐसा करने वाले कुसल मेंडिस 10वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बन जाएंगे.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के नाम 35 टेस्ट अर्धशतक हैं और उन्हें रॉस टेलर को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सबसे अधिक टेस्ट अर्धशतक दर्ज करने के लिए एक और अर्धशतक की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के नाम 32 शतक हैं. एलिस्टर कुक की बराबरी करने के लिए केन विलियमसन को एक और शतक की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी अपने करियर में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं.

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए एक और विकेट की जरूरत है.

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 100 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरे करने के लिए दो अर्धशतकों की जरूरत है और ऐसा करने वाले वह पहले कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कामिंडू मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), विलियम ओ’रोर्की, एजाज पटेल.

Share Now

संबंधित खबरें

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

Sri Lanka Announces T20 Squad For Series Against New Zealand: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, चरिथ असलांका को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

\