Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) जारी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 से 23 सितंबर तक खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 26 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट को जीतकर श्रीलंका की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
श्रीलंका की टीम ने साल 2019 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं जीता है और अपने घर पर जीत हासिल करने के लिए मैदान में नजर आएगी. इस बीच दोनों देशों की एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Sri Lanka vs New Zealand Test Cricket 2024: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के दिलचस्प आंकड़ें
हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 10 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 8 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है और 5 टेस्ट में शिकस्त झेली है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.
पिच रिपोर्ट
गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती हैं. पिच स्लो होने की वजह से न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां बल्लेबाजी करना कठिन हो जाएगा. इसलिए, दोनों टीमें पहली पारी का अधिकतम लाभ उठाना चाहेगी.
मौसम अपडेट
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक रूप से धूप खिली रहेगी इसके साथ ही हवाएं और नमी बनी रहेगी. सुबह के समय थोड़ी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
साल 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सका है श्रीलंका
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कामिंडू मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), विलियम ओ’रोर्की, एजाज पटेल.