Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Preview: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच फिर एक बार होगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

SL vs NZ (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया. इस मैच में कीवी टीम को दूसरी पारी में 276 रनों लक्ष्य मिला था. जवाब में मेहमान टीम 211 रन पर सिमट गई. ऐसे में श्रीलंका की नजरें अब दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. यह टेस्ट मैच भी काफी रोमांचक होगा. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 10 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 8 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. जबकि पांच टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.

लंकाई टीम 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सकी है

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, टिम साउथी, ट्रिस्टन स्टब्स, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन और प्रभात जयसूर्या के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं पथुम निसांका और टिम साउथी के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच 26 सितम्बर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलान रथ्नायके

न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टारगेट, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\