Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Scorecard: पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त; प्रभात जयसूर्या ने चटकाए 5 विकेट
SL vs NZ (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों की जरुरत थी और 8 विकेट गवा चुकी थी. हालांकि पांचवें दिन कीवी टीम सिर्फ 4 रन जोड़ पाई और श्रीलंका ने मैच जीत लिया. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 30.4 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा रमेश मेंडिस को तीन विकेट, असिथ फर्नांडो को एक विकेट और धनंजया डे सिल्वा को एक विकेट मिला. वहीं कीवी टीम की ओर से रचीन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 168 गेंदों में 92 रन बनाए. यह भी पढें: Afghanistan vs South Africa 3rd ODI 2024 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 7 विकेट से रौंदा, कप्तान एडेन मार्कराम ने खेली शानदार पारी; देखें हाइलाइट्स

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Scorecard: मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की पहली पारी 91.5 ओवर में 305 रनों पर सिमट गई . श्रीलंका की ओर से पहली पारी में कामिंडू मेंडिस ने 173 गेंदों में 114 रन बनाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 50 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. विलियम ओ'रूर्के के अलावा अजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया

जवाब में पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 90.5 ओवरों में 340 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टॉम लैथम के अलावा डेरिल मिशेल ने 57 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा रमेश मेंडिस को दो विकेट मिले.

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 94.2 ओवरों में 309 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दिमुथ करुणारत्ने के अलावा दिनेश चांडीमल ने 61 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए हैं. अजाज पटेल के अलावा विलियम ओ'रूर्के को तीन विकेट मिला. श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में कीवी टीम 71.4 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई.