Sri Lanka vs New Zealand 1st Test 2024 Preview: पहले टेस्ट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरान किया था.

SL vs NZ (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरान किया था. जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम एक टेस्ट मैच के लिए हाल ही में भारत आई थी. लेकिन बारिश के कारण टेस्ट मैच रद्द हो गया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में श्रीलंका की टीम सात मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ 36 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है. वहीं कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 3 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 36 अंक है और टीम तीसरे स्थान पर है. यह भी पढें: Afghanistan vs South Africa 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 18 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 9 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए 7 टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. जबकि पांच टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच श्रीलंका में खेले गए 5 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ हैं.

लंकाई टीम 2009 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सकी है

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 टेस्ट सीरीज खेले गए है. इस दौरान 4 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 8 टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड की टीम ने अपने नाम की हैं. इसके अलावा 6 सीरीज ड्रॉ रही है. श्रीलंका की टीम पिछले 15 सालों से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. आखिरी बार साल 2009 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसांका,  कुसल मेंडिस, लाहिरू कुमारा, टिम साउथी, ट्रिस्टन स्टब्स, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन और  लाहिरू कुमारा के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं पथुम निसांका और टिम साउथी के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: पहला टेस्ट 18 से 23 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से)

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: दूसरा टेस्ट 26 से 30 सितंबर (गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, सुबह 10 बजे से).

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलान रथ्नायके

न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग

 

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka Announces T20 Squad For Series Against New Zealand: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, चरिथ असलांका को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\