Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st ODI Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. ऐसे में अब वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें हैं. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हराया था. ऐसे में न्यूजीलैंड को भी एक कड़ी चुनौती दे सकती है. Avishka Fernando Century: पहले वनडे में कुसल मेंडिस के बाद अविष्का फर्नांडो ने भी ठोका ताबड़तोड़ शतक, श्रीलंका का स्कोर 250 के करीब
वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका के कंधों पर होगी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर के हाथों में होगी. कीवी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे और ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार शामिल किया गया है.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Play resumes in Dambulla after a long rain-delay!
New Zealand needs 221 runs to win in 27 overs
Live: https://t.co/F9ftwY1VEj | #SLvNZ pic.twitter.com/CO6Ahafnna
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2024
इस बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. श्रीलंका की टीम ने 49.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 324 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान कुसल मेंडिस ने 128 गेंदों पर 17 चौके और दो छक्के लगाए. कुसल मेंडिस के अलावा अविष्का फर्नांडो ने 100 रन बनाए.
दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम को जैकब डफ़ी ने पहली बड़ा सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर जैकब डफ़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जैकब डफ़ी के अलावा माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 27 ओवर में 221 रन बनाने हैं. बारिश की वजह से ओवर में कटौती की गई हैं. दोनों टीमें पहला वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.