SL vs ENG: श्रीलंका ने गॉल में लगाया 'एक्स्ट्रा फील्डर', देखें ICC का माहौल खुशनुमा बना देने वाला ट्वीट
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक अजीब घटना घटी. दरअसल मैच के दौरान जब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे उस वक्त बाउंड्री के पास एक लिजर्ड दिखाई दिया. हालंकि इस लीजर्ड से खिलाड़ियों को क्षति नहीं पहुंची, लेकिन आईसीसी से ट्वीट करते हुए खुशनुमा माहौल बना दिया है.
कोलंबो, 25 जनवरी: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (Sri Lanka vs England) के बीच गॉल (Galle) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक अजीब घटना घटी. दरअसल मैच के दौरान जब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे उस वक्त बाउंड्री के पास एक लिजर्ड (Lizard) दिखाई दिया. हालंकि इस लीजर्ड से खिलाड़ियों को क्षति नहीं पहुंची, लेकिन आईसीसी से ट्वीट करते हुए खुशनुमा माहौल बना दिया है.
आईसीसी ने इस वाकये पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आईसीसी उन रिपोर्ट्स का रिव्यू कर रहा है कि श्रीलंका ने आज गॉल में इंग्लैंड के खिलाफ एक एक्स्ट्रा फील्डर का इस्तेमाल किया. स्थिति की 'निगरानी' की जाएगी.' इसके साथ ही आईसीसी ने एक मजाकिया इमोजी का इस्तेमाल किया है. वहीं गॉल मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर सिमॉन मान ने भी इस वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | रूट का बड़ा शतक, पर एम्बुलडेनिया के सात विकेट से श्रीलंका बढ़त लेने के करीब
बात करें दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बारे में तो श्रीलंका ने इस टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 381 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 238 गेंद में 11 चौके की मदद से 110 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. वहीं मेहमान टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में सर्वाधिक छह सफलता प्राप्त की.
श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 381 रन पर ढेर करने के बाद मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में 344 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान जो रूट ने 309 गेंद में 18 चौके की मदद से 186 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. रूट के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने 55 रन बनाए. श्रीलंका के लिए लसिथ अंबुलदेनिया ने सर्वाधिक सात सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- बीते दो सालों में वनडे मैच के दौरान इन खिलाड़ियों का औसत रहा हैं सबसे शानदार, भारत के दो स्टार भी शामिल
दूसरी पारी में मेजबान टीम ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं. टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने नौ गेंद में चार और ओशदा फर्नांडो चार गेंद में बिना खाता खोले मैदान में जमे हुए हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी कुसल परेरा हैं. परेरा ने 25 गेंद में दो चौके की मदद से 14 रन की पारी खेली.