Sri Lanka vs Bangladesh Test Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ नए WTC चक्र की शुरुआत में बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी, लंच तक गिरे तीन अहम विकेट
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मंगलवार से शुरू हुए टेस्ट मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का नया चक्र शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने लंच तक तीन विकेट गंवा दिए. इनामुल हक, शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक जल्दी आउट हुए, जिससे टीम दबाव में आ गई.
Sri Lanka vs Bangladesh Test Series 2025: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मंगलवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का नया चक्र भी शुरू हो चुका है. इस नए डब्ल्यूटीसी चक्र का शुरुआती मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरुआती ओवरों में उसे ही भारी पड़ता नजर आया. बांग्लादेश ने महज पांच रन पर सलामी बल्लेबाज इनामुल हक के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.
इनामुल हक 10 गेंदों में अपना खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद शादमान इस्लाम ने मोमिनुल हक के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन खुद रन जोड़ने के लिए संघर्ष करते नजर आए. शादमान इस्लाम ने 53 गेंदों का सामना किया, जिसमें महज 14 रन ही जोड़ सके. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही चौका देखने को मिला. बांग्लादेश को मोमिनुल हक के रूप में तीसरा झटका लगा, जो 33 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर चलते बने. आलम ये रहा कि 16.1 ओवरों में बांग्लादेश 45 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुका था. यह भी पढ़े: WI W vs SA W, ODI Match 2025 Final Day 3 Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
लंच ब्रेक तक नजमुल हसन शांतो और मुशफिकुर रहीम चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़ चुके थे. शांतो 25, जबकि मुशफिकुर रहीम 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मेहमान टीम 28 ओवरों के खेल तक 90 रन बना चुकी है. श्रीलंका की ओर से अब तक थारिंदु रत्नायके दो विकेट ले चुके हैं, जबकि असीथा फर्नांडो ने एक विकेट अपने नाम कर लिया है. इस नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से शुरू होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 25 जून से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला गंवाया है.