Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Match Pitch Report: कोलंबो में श्रीलंका के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बांग्लादेश के गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 2nd Test Match Pitch Update: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 25 जून से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था. बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अच्छी शुरुआत की है. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Match Winner Prediction: श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा बांग्लादेश के बीच कल से शुरू होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें नजमुल हुसैन शांतो नए डब्ल्यूटीसी के नए सीजन में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे. दूसरी तरफ, घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हार के बाद, श्रीलंका ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में बड़े बदलाव किए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा को भी टीम में जगह मिली है.

पहला मैच ड्रा होने के बाद अब दोनों टीमें दूसरा टेस्ट को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में अहम अंक हासिल करना चाहेंगी. दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मिलन रथनायके दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मिलन रथनायके को साइड स्ट्रेन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. मिलन रथनायके की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को शामिल किया गया है.

पहले टेस्ट मैच का हाल

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 153.4 ओवरों में 495 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 131.2 ओवरों में 485 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 10 रन की बढ़त हासिल कर ली थीं. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 87 ओवरों में छह विकेट खोकर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी. पांचवें दिन 296 रनों की पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 32 ओवर में चार विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. पांचवें दिन का खेल समाप्त होते ही मैच ड्रा हो गया.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs BAN Head To Head)

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. श्रीलंका की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, बांग्लादेश को महज एक मैच में जीत मिली हैं. वहीं, छह मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.

कोलंबो स्टेडियम पिच रिपोर्ट (SL vs BAN Pitch Report)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. कोलंबो की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है. लेकिन, जो बल्लेबाज स्पिन से निपटने में माहिर हैं उन्हें शुरुआती फायदा मिल सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम उच्च स्कोरिंग स्कोर की संभावना के साथ पिच का आनंद ले सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती हैं. मुकाबले के पहले दिन कोलंबो में मैच के दौरान बारिश की 80% संभावना है. अधिकतम तापमान 31°C जबकि न्यूनतम तापमान 28°C रहने का अनुमान है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका: पथुम निसांका, लाहिरु उदारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा.

नोट: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.