Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका जीत से महज 4 विकेट दूर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Sri Lanka vs Bangladesh(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 2nd Test Match Pitch Update: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जा रहा हैं. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था. बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अच्छी शुरुआत की है. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W, 1st T20I Match 2025 Preview: पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया, यहां जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 38.4 ओवरों में छह विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की टीम अभी भी 96 रन से पीछे हैं. वहीं, श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए महज चार विकेट की जरूरत हैं. बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास नाबाद 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. चौथे दिन देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को चौथी पारी खेलने के लिए मजबूर करती हैं या श्रीलंका की टीम बिना चौथी पारी में बल्लेबाजी किए हुए मैच अपने नाम कर लेती हैं.

बांग्लादेश की पहली पारी

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम को शुरुआत में झटका लगा. अनामुल हक खाता भी नहीं खोल सके. शादमान इस्लाम (46) ने जरूर अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. मुशफिकुर रहीम (35), लिटन दास (34), मेहदी हसन मिराज (31) और नईम हसन (25) ने भी योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा नहीं छू सका. आखिर में तैजुल इस्लाम ने 33 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से सोनल दिनुषा ने 3 विकेट, जबकि असीथा फर्नांडो ने भी 3 विकेट झटके. विश्वा फर्नांडो को 2, थरिंदु रतनायके और कप्तान धनंजय डी सिल्वा को 1-1 सफलता मिली.

श्रीलंका की पहली पारी

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 116.5 ओवरों में 458 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान पथुम निसांका ने 254 गेंदों पर 19 चौके लगाए. पथुम निसांका के अलावा दिनेश चांडीमल ने 93 रन बनाए. वहीं, कुसल मेंडिस ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दूसरी तरफ, बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने पहली पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. तैजुल इस्लाम के अलावा नईम हसन ने तीन विकेट लिए.