Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd Test 2025 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट आज यानी 6 फरवरी से गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन के लंच ब्रेक तक श्रीलंका ने 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से फिलहाल दिमुथ करुणारत्ने 76 गेंदों में 34 रन और दिनेश चंडीमल 75 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सानका 31 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल श्रीलका को बड़ी साझेदारी की जरुरत हैं.
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 10 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमन ने अच्छी गेंदबाजी की.लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिश श्रीलंका को जल्दी ऑल आउट करना होगा.
लंच ब्रेक तक श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 87 रन
An early wicket but a steady morning session for Sri Lankahttps://t.co/wnY2bCMYej #SLvAUS pic.twitter.com/W2uxJujR1O
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 6, 2025
बता दें की स्टीव स्मिथ की अगुवाई में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को एक पारी और 242 रन से हराया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर कूपर कोनोली को मौका दिया है. जिन्होंने अपना डेब्यू किया.













QuickLY