SRH vs RR IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
R Parag, P Cummins (Photo: @ESPNcricinfo/@srhfansofficial)

Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Rajasthan Royals Cricket Team IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का दूसरा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद जो पिछले साल की उपविजेता टीम के रूप में शुरुआत करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में होगी. जबकि हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिसस हैं. पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घर में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.

यह भी पढें: RCB Beat KKR, IPL 2025 1st T20 Match Scorecard: पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें KKR बनाम RCB मैच का स्कोरकार्ड

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी काफी मजबूत है. पिछले साल वे तीसरे स्थान पर क्वालीफाई की थी. इस साल टीम से फैंस को एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शुरूआती 3 मैचों में संजू सैमसनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल और नितीश राणा सहित कई भारतीय स्टार टीम में शामिल है. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का दूसरे मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 के मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा

राजस्थान रॉयल्स टीम: रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महीश थीक्षाना, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़