SRH vs RCB, IPL 2024 41th Match: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी गुरुवार को शाम 7:30 बजे से होगी.
SRH vs RCB, IPL 2024 41th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी. SRH vs RCB IPL 2024 Head To Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, कब और कहां देखे मैच
पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया था. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में आरसीबी (RCB) की नजर इस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी.
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैच खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सिर्फ 1 मैच में जीत और 7 मुकाबलों में हार मिली है. ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें इस लीग में कुल 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबादको 25 रन से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में हुई इकलौती भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था.
सनराइजर्स हैदराबाद से इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं. इसकी 12 पारियों में राहुल त्रिपाठी ने 40.50 की औसत और 134.43 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं. राहुल त्रिपाठी के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 मैच खेले हैं, इस दौरान हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 67.66 की औसत और 197.08 की स्ट्राइक रेट से 203 रन निकले हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 22 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 35.55 की औसत और 142.48 की स्ट्राइक रेट से 711 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मैच खेले हैं और 22.88 की औसत और 140.61 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं. गेंदबाजी पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं.
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी स्टेडियम में अबतक कुल 53 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 20 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 मैच टाई भी खेला है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 मैच में हार और 3 मुकाबलों में जीत मिली है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन रहा है.