SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 के छठवें मुकाबले में बैंगलौर ने हैदराबाद को छह रन से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. बैंगलौर द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया.
डेविड वॉर्नर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत करते हुए नौ गेंद में एक, मनीष पांडे ने 39 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38, जॉनी बेयरस्टो ने 13 गेंद में एक चौका की मदद से 12, अब्दुल समद ने दो गेंद में शून्य, विजय शंकर ने पांच गेंद में तीन, जेसन होल्डर ने पांच गेंद में चार, राशिद खान ने नौ गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 17, भुवनेश्वर कुमार ने दो गेंद में नाबाद दो, शाहबाज नदीम ने एक गेंद में शून्य और टी. नटराजन बिना खाता खोले नाबाद रहे.
Yet another sensational finish at The Chepauk as #RCB beat #SRH by 6 runs.
Scorecard - https://t.co/apVryOzIWv #SRHvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/G3cVkk4GJr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2021
यह भी पढ़ें- SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने बनाए 149 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने अपने दो ओवरों के स्पेल में महज सात रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. अहमद ने मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो और अब्दुल समद को अपना शिकार बनाया. अहमद के अलावा टीम के लिए मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा काइल जैमिसन ने एक विकेट चटकाया.