SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त होगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है.
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे भी 6 में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है. आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. How To Watch SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match Live Streaming: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
हेड डू हेड
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी. अबतक आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं. सभी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है. एक भी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद अपने नाम नहीं कर पाया है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी. पहले मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट और दूसरे मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में एक ही मुकाबला खेले गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 रन से जीता था.
सनराइजर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं. इसकी 3 पारियों में राहुल त्रिपाठी ने 32.66 की औसत और 116.66 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं. राहुल त्रिपाठी के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 मैच की 2 पारियों में 33 की औसत से 66 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 मैच में 2 विकेट लिए हैं. सुंदर के अलावा टी नजराजन ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 विकेट चटकाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 12 पारियों में 38.90 की औसत और 124.41 की स्ट्राइक रटे से 428 रन बनाए हैं. केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. केएल राहुल के अलावा क्विंटन डिकॉक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 मैच में 401 रन बनाए हैं. डिकॉक के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. गेंदबाजी की बात करें तो अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 मैच में 12 विकेट झटके हैं.
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनो टीमों के आंकड़े
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है. इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. इस स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 55 मुकाबले खेले हैं. 33 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है. वहीं, 21 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है. जबकि इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे छोटा स्कोर 96 रन रहा है.