नई दिल्ली:आईपीएल (IPL) के 48वें मुकाबले में सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने किंंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab) को 213 रन का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाए. उसके लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 81 रन बनाए. उन्होंने 56 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्का लगाया. वॉर्नर का यह 44वां अर्धशतक है. मनीष पांडेय (Manish Pandey) ने 36 रन का योगदान दिया.
वॉर्नर (David Warner) ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हैदराबाद (SRH) की पारी की शुरुआत वॉर्नर और साहा (Saha) ने की. 7वें ओवर में 78 के स्कोर पर हैदराबाद (SRH) को पहला झटका लगा. ऋद्धिमान साहा 28 रन बनाकर लौट गए. साहा को मुरुगन अश्विन की गेंद पर विकेट के पीछे प्रभसिमरन सिंह ने लपका. यह भी पढ़े-IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
The @SunRisers' Run Machine @davidwarner31 is our key performer for his brilliant knock of 81 off 56 deliveries.#SRHvKXIP pic.twitter.com/w2wSVMdVSF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2019
इससे पहले ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े. हैदराबाद (SRH) ने पावरप्ले में 77 रन बना लिए थे. ऋद्धिमान साहा 13 गेंद पर 28 रन बनाकर मुरुगन अश्विन का शिकार बने. केन विलियम्सन (14) और मोहम्मद नबी (20) को शमी ने आउट किया. वॉर्नर (Warner) का सीजन में यह आखिरी मैच है. वे इसके बाद वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे.
Innings Break!
81 runs by David Warner as the @SunRisers post a formidable total of 212/6 on board. Will #KXIP chase this down?#SRHvKXIP pic.twitter.com/J2PwCFQgMc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2019
इस मुकाबले के लिए हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ने तीन बदलाव किए हैं। वहीं, पंजाब के कप्तान अश्विन फिर से दो बदलावों के साथ मैदान पर हैं. हैदराबाद में आज मोहम्मद नबी, अभिषेक और संदीप शर्मा की वापसी हुई. साथ ही पंजाब (KXIP) ने मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया है. इसी मैच के साथ पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह आइपीएल में डेब्यू किया.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने युवा प्रभसिमरन सिंह को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है.