Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 19वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और 3 में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में सबसे नीचे है. पैट कमिंस के हाथों में हैदराबाद की कमान होगी. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अब तक तीन मैच खेला है. जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना किया है. गुजरात ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 19वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 के 19वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु













QuickLY