South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 1st ODI 2024 Live Streaming: साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज का पहला वनडे 4 दिसंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किम्बरली के डायमंड ओवल में खेला जाएगा. आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है. इंग्लैंड की महिला टीम वर्तमान में आईसीसी महिला वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम चौथे स्थान पर है. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया. अब सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर बनी है. यह भी पढें: ZIM vs PAK 2nd T20 2024 Dream11 Team Prediction: आज जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप और तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका टी20 सीरीज में आराम दिए जाने के बाद वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे। हालांकि मेजबान टीम को स्कूल की परीक्षाओं के कारण ऑलराउंडर सेशनी नायडू की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कमान एक बार फिर लॉरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में होगी, जबकि नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायोन और सुने लुस जैसी खिलाड़ी भी 50 ओवर की सीरीज में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच पहला वनडे मैच आज 4 दिसंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे किम्बरली के डायमंड ओवल में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच पहला वनडे मैच कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि महिला टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), लारा गुडॉल, अयंदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेट- कीपर), मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन
इंग्लैंड महिला वनडे टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स (विकेट)। -कीपर), नेट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट-हॉज