South Africa vs India T20 Series 2024: साउथ अफ्रीका के टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें लिस्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, T20 Series 2024: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ (T20I Series) का आगाज 08 नवंबर से होगा. यह चारों मुकाबले डरबन (Durban), गेकेबरहा (Gqeberha), सेंचुरियन (Centurion) और जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले जाएंगे. अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा, जिसने पिछली बार सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) को 3-0 से हराया था. सितंबर में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ़ 1-1 से ड्रॉ खेलने और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज़ में उतरेगी. How To Watch South Africa vs India T20 Series Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला टी20 मुकाबला, सीरीज शुरू होने से पहले यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 में अपनी मामूली हार के बाद भारत से अपना बदला लेने के लिए उत्सुक होगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. पहला मैच किंग्समीड में खेला जाएगा, दूसरा 10 नवंबर सेंट जार्ज ओवल में आयोजित होगा, तीसरा 13 नवंबर सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में और चौथा टी20 15 नवंबर को वान्डेरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी. ऐसे में चलिए देखते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था. वहीं, रोहित शर्मा ने इस टीम के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2024 में खेला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 18 मैच की 17 पारियों में 429 रन अपने नाम किए थे. इस दौरान रोहित शर्मा की औसत 26.81 और स्ट्राइक रेट 130 की रही थी. रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकला था. इस बीच रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रहा था.

विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. आखिरी बार विराट कोहली 2024 में खेलते हुए नजर आए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 13 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 394 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली की औसत 39.40 और स्ट्राइक रेट 133.10 की रही थी. विराट कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन था.