ZIM vs SA, Tri-Nation Series 1st T20I 2025 Scorecard: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से रौंदा, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली ताबड़तोड़ पारी, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड
South Africa(Photo Credits: X/ @ProteasMenCSA)

Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: जिम्बाब्वे में शुरू हो रही रोमांचक त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series 2025) का पहला मुकाबला मेज़बान जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 14 जुलाई (सोमवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर दमदार   शुरुआत की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने ज़िम्बाब्वे को 20 ओवर में 141 रन पर रोक दिया. ज़िम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रज़ा ने 38 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा ब्रायन बेनेट ने 30 और रयान बर्ल ने 29 रनों का अहम योगदान दिया. जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका को दिया 142 रनों का लक्ष्य, सिकंदर रज़ा ने ठोका अर्धशतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी की, खासकर जॉर्ज लिन्डे ने 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ज़िम्बाब्वे की पारी की गति को थामे रखा. लुंगी एंगिडी ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि नकाबा पीटर को भी एक सफलता मिली. अंतिम ओवरों में ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी थोड़ी धीमी रही, जिससे वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस और रूबिन हर्मन की तेज़तर्रार पारियों ने मैच को एकतरफा बना दिया. ब्रेविस ने मात्र 17 गेंदों पर 41 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे, वहीं हर्मन ने 37 गेंदों पर 45 रन बनाए. रिचर्ड नगारावा ने ज़िम्बाब्वे की ओर से 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए और कुछ उम्मीदें ज़रूर जगाईं, लेकिन अंत में कॉर्बिन बॉश ने 15 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को 25 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ़्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड