इमरान खान पर भड़के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, कहा- अब वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं रहे जिन्हें दुनिया जानती थी

भारत टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को यूएनजीए में दिए गए भाषण पर जमकर लताड़ लगाई है. गांगुली ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के यूएनजीए में दिए गए भाषण को 'बकवास' बताया और कहा कि इमरान अब वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी.

इमरान खान और सौरव गांगुली (Photo Credits: Getty Images)

भारत टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को यूएनजीए (UNGA) में दिए गए भाषण पर जमकर लताड़ लगाई है. गांगुली ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के यूएनजीए (UNGA) में दिए गए भाषण को 'बकवास' बताया और कहा कि इमरान अब वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी.

बता दें कि गांगुली से पहले टीम इंडिया के कई मौजूदा एवं पूर्व खिलाड़ियों ने भी यूएनजीए (UNGA) में दिए गए इमरान खान के स्पीच की आलोचना की थी. इसी कड़ी में टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भाषण पर उन्हें एक अमेरिकी एंकर अपमानित कर रहा है.

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने कहा- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में वापस लाना चाहिए

इस वीडियो पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कमेंट करते हुए लिखा वीरू..इसे देखकर मुझे गहरा धक्का लगा...एक ऐसी स्पीच जो कभी नहीं सुनी. जब पूरी दुनिया को शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को, तब एक लीडर ऐसा बेहूदा भाषण दे रहा है. यकीनन, यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी. यूएन में दी गई स्पीच बकवास थी.'

Share Now

\