कोलंबो, 18 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए हैं. भारत के लिए इस मुकाबले में काफी लंबे अर्से बाद 'कुलचा' यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मैदान में उतरी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने ना सिर्फ विकेट चटकाए, बल्कि मेजबान टीम को शुरूआती झटके भी दिए.
भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने नौ ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 48 रन खर्च करते हुए मिनोड भानुका और भानुका राजपक्षे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 52 रन खर्च करते हुए दो अहम सफलता प्राप्त की. चहल ने विपक्षी खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो और कप्तान दासुन शनाका को आउट किया.
यह भी पढ़ें- SL vs IND 1st ODI 2021: भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी, जीत के लिए मिला 263 रन का लक्ष्य
पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की साथ ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कुलदीप ने उमेश यादव (Umesh Yadav) (106) को पीछे छोड़ दिया है. वहीं चहल ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) (94) की बराबरी कर ली है.
बता दें कि उमेश यादव ने देश के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 75 मैच खेलते हुए 73 पारियों में 33.6 की एवरेज से 106 और वीरेंद्र सहवाग ने 241 मैच खेलते हुए 142 पारियों में 94 विकेट चटकाए हैं. वहीं कुलदीप यादव के नाम वनडे क्रिकेट में अब 107 और चहल के नाम 94 विकेट दर्ज हो गए हैं.