SL vs BAN Test Series 2025: पाथुम निसांका की शतकीय चमक से श्रीलंका ने बढ़त की ओर बढ़ाया मजबूत कदम

कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल श्रीलंका के पक्ष में रहा. पहले टेस्ट में शतक जड़ चुके पाथुम निसांका ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 146 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को दो विकेट पर 290 रनों तक पहुंचाया. इसके साथ ही श्रीलंका ने पहली पारी में 43 रनों की बढ़त बना ली है.

Photo Credits: @Cricbuzz-X (formerly Twitter)

SL vs BAN Test Series 2025: कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने पाथुम निसांका की 146 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दो विकेट पर 290 रन बनाकर 43 रन की लीड हासिल कर ली है. पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका ने इस टेस्ट में भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली है.

पारी की शुरुआत करने उतरे निसांका 238 गेंद में 18 चौके की मदद से 146 रन बनाकर नाबाद हैं. पाथुम निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शतक लगाया था. इस बल्लेबाज ने तब 256 गेंद में 23 चौके और एक छक्के की मदद से 187 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उस समय वह दोहरे शतक का मौका चूक गए थे. शुक्रवार को जब दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो उनके पास दोहरे शतक का एक और मौका होगा. यह भी पढ़े: Pro Kabaddi League 2025 Preview: जानिए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीज़न से उतरने वाली सभी 12 टीमों की पूरी ताकत, खिलाड़ियों की सूची, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

निसांका ने पहले विकेट के लिए लाहिरू उडारा (40 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की. इसके बाद दिनेश चांदीमल के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की. टीम का स्कोर जब 282 रन था. उस समय चांदीमल 153 गेंद पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए. प्रबाथ जयसूर्या पांच रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पूरी टीम 247 पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश के लिए शादामन इस्लाम ने 46, मुशफिकुर रहीम ने 35, लिटन दास ने 34 और ताइजुल इस्लाम ने 33 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और सोनल दिनुशा ने तीन-तीन, विश्वा फर्नांडो ने दो विकेट लिए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इंग्लैंड की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टीम इंडिया पिछड़ी

ICC WTC 2025–27 Points Table: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकी टीमों का हाल

Shakib Al Hasan Reverses Retirement: शाकिब अल हसन का खुलासा, जानबूझकर अवैध एक्शन के साथ की गेंदबाजी, लेकिन सिर्फ एक सीरीज़ के लिए वापस लिया रिटायरमेंट

ICC WTC 2025–27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

\