Shubman Gill Test Stats In England: इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय कप्तान के आकंड़ें
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Ireland vs West Indies, 3rd T20I Match Toss Winner Prediction: आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल पहली बड़ी अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हैं. 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन न सिर्फ टीम की दिशा तय करेगा, बल्कि उनके नेतृत्व और बल्लेबाजी दोनों की कसौटी भी बनेगा. गिल का अब तक इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड उतार-चढ़ाव भरा रहा है. ऐसे में आइए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.

इंग्लैंड की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन

इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल के आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था. 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.66 की बेहद खराब औसत के साथ शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ 88 रन निकले हैं. शुभमन गिल एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा है. भारत से बाहर शुभमन गिल की औसत सिर्फ 29.50 की रही है. तटस्थ स्थलों पर शुभमन गिल की औसत 16.57 की है.

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2021 में खेला था. शुभमन गिल ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 37 की औसत से 592 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है. अपने टेस्ट करियर में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले से 537 रन निकले हैं.

बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल पहले से ही वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. हालांकि, पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर जब कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे, तब शुभमन गिल ने 5 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान चार मैच में टीम को जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था. शुभमन गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हैं.

कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से पांच शतक और सात अर्धशतक निकले हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है. इस साल शुभमन गिल ने एक टेस्ट में 33 रन बनाए हैं. पिछले साल 12 टेस्ट की 22 पारियों में 866 रन बनाए थे.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.