Shubman Gill Stats Against Spin In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का स्पिन के खिलाफ कुछ ऐसे हैं रिकॉर्ड, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पुणे में खेले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार मिली. इसके साथ ही कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साभित हुई.
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पुणे में खेले दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार मिली. इसके साथ ही कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साभित हुई. भारतीय टीम अपने ही बिछाये जाल में फस गई. टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप हुए. गिल ने पहली पारी में 30 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाए. ऐसे में आइए जानतें है टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है. यह भी पढें: Rohit Sharma Records: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद इस अनवांटेड लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा, क्रिकेट के भगवन को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में स्पिन के खिलाफ शुभमन गिल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 2020 से लेकर 2024 तक कुल 35 पारियों में 21 बार स्पिनर के खिलाफ अपना विकेट गंवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों के अनुसार, शुभमन गिल 2021 में 10 पारियों में 4 बार आउट हुए थे. जबकि 2022 में 4 पारियों में 4 बार आउट हुए थे. इसके अलावा 2023 में 6 पारियों में 4 बार स्पिनर के खिलाफ अपना विकेट गंवाया थे. वहीं 2024 की बात करें तो 13 पारियों में 9 बार स्पिनर के खिलाफ अपना विकेट गंवा चुके हैं. आंकड़ों से इतना साफ होता है की स्पिन के खिलाफ शुभमन गिल को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
खासकर लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिन के खिलाफ शुभमन गिल को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट अब तक लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ 28 पारियों में कुल 13 बार अपना विकेट गंवाया चुके हैं. जिसमें इनका औसत 28.5 का है.
बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी. क्योंकि भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो अपने बचे 6 में 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे.