Shubman Gill Stats Against DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े
शुभमन गिल ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक आईपीएल इतिहास में शुभमन गिल 99 मैच की 96 पारियों में 38.12 की औसत और 135.20 की स्ट्राइक रेट से 3,088 रन बना चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 3 शतक और 20 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
DC vs GT, IPL 2024 40th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले, अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की नजर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को जल्द पवेलियन भेजने पर होगी, जबकि शुभमन गिल बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. DC vs GT, IPL 2024 40th Match: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन
बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल की लगभग सभी टीमों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना भी शुभमन गिल को काफी पसंद है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल ने अब तक 13 मैच में 29.23 की औसत और 127.95 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बना चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 84 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी जमाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल 4 कैच भी लपक चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज खलील अहमद का 5 आईपीएल मुकाबले में सामना किया है. इस दौरान खलील अहमद ने शुभमन गिल को 2 बार आउट भी किया हैं. शुभमन गिल खलील अहमद के खिलाफ 27 गेंदों में 42 रन बनाने में सफल रहे हैं. कुलदीप यादव के खिलाफ शुभमन गिल ने 1 पारी में 11 गेंदों में 20 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं. जबकि अक्षर पटेल के खिलाफ शुभमन गिल ने 5 पारियों में 51 गेंदों में 72 रन बनाए हैं और 1 बार भी अक्षर पटेल का शिकार नहीं बने हैं.
शुभमन गिल के आईपीएल करियर पर एक नजर
शुभमन गिल ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक आईपीएल इतिहास में शुभमन गिल 99 मैच की 96 पारियों में 38.12 की औसत और 135.20 की स्ट्राइक रेट से 3,088 रन बना चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से 3 शतक और 20 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. आईपीएल में शुभमन गिलका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन का रहा है. आईपीएल में पहली बार शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. इसके बाद भी शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर इसका खास असर दिखाई नहीं दे रहा है.